BSEH (Board of School Education Haryana) 12th Class Result Exam March 2022.
Haryana Board Sr Secondary Class Result 2022 Declared on 15.06.2022 at 5.00 pm.
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2022 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी, इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए तथा 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
All candidates can View Result on official website of Haryana Board.
View Result - Click Here to View Result
K l school
ReplyDelete